Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - पीएम आवास योजना में ग्राम पंचायत अमझेरा के हितग्राही ने...

अमझेरा – पीएम आवास योजना में ग्राम पंचायत अमझेरा के हितग्राही ने की प्रधानमंत्री मोदी से लाईव बातचीत

विक्रम सिंह राठौर, अमझेरा। शनिवार की पीएम आवास योजना के तहत सीधे प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री है नरेंद्रजी मोदी ने ग्राम पंचायत अमझेरा के हितग्राही गुलाब सिंह व उसके पुत्र नाहरु से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्होंने किस तरह से अपना मकान बनाया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने हलमा पद्धति से बिना मजदूरी दिए मकान बनाया है और उन्होंने हलमा पद्धति के बारे में बताया कि आपस में मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग पर काम करते हैं इसके बदले में किसी प्रकार का पैसा नहीं लेते हैं।

प्रधानमंत्री ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उनका ग्रह प्रवेश करवाया। इस मौके पर धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर संतोष वर्मा, जिला जनपद सदस्य कमल यादव, पंचायत अधिकारी मुकेश पंडित ग्राम पंचायत के सचिव रूगनाथ सिंह चौहान तथा तहसील और जिला के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!