Homeचेतक टाइम्सआईपीएल क्रिकेट के खेल में, युवावर्ग उलझ रहा है सट्टे के बाजार...

आईपीएल क्रिकेट के खेल में, युवावर्ग उलझ रहा है सट्टे के बाजार में…

demo pic…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। क्रिकेट का खुमार देशभर मे छा रहा है हर घर मोहल्ले में किक्रेट के दिवाने इन दिनो आईपीएल का लुफ्त उठा रहे है। ऐसे में कई जगहो पर बडे घर के युवावर्ग बडी संख्या में न केवल क्रिकेट मेच देखने का मजा ले रहे है बल्कि इस खेल के दुसरे चेहरे सट्टे पर भी सभी का प्रेम दिख रहा है।
आईपीएल क्रिकेट के सटोरियों का एक सीजन बनकर आया है । कई सुने घरो मेें इस तरह की अवैध गतिविधियों संचालित की जा रही है। हर गेंद पर सट्टे की गणित के कारण कई संभ्रात और धनाड्य परिवारो के युवा वर्ग इसकी गिरप्त में आ रहा है। चाय पान की दुकानो से शुरू होने वाले इस मकडझाल में आने वाला इसमे पुरी तरह रम जाता है।

ये भी केन्द्र है सट्टे के – मेच शुरू होने के वक्त से देर रात्रि तक हर तरफ इन सटोरियों का जाल बिछा हुआ है। पेटलावद नगर में नया बस स्टैंड , पुराना बस स्टैंड,गणपति चौक, गांधी चौक सहित कई गलियों मेें गुपचुप तरीके से इस अवैध व्यापार को संचालित किया जा रहा है। यही नही पेटलावद के आसपास बडे कस्बो रायपुरिया, सांरगी, बामनिया आदि जगहो पर भी बिना भय के इस तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
 इस मामले में प्रभारी टीई भीमसिह सिसोदिया ने चर्चा में बताया कि मामले में कोई जानकारी नही है। अगर कोई जानकारी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!