Homeचेतक टाइम्स250 से अधिक कार्यकर्ता सम्भालेंगे दो दिवसीय बैठक की व्यवस्था, 1500 व्यक्तीयों...

250 से अधिक कार्यकर्ता सम्भालेंगे दो दिवसीय बैठक की व्यवस्था, 1500 व्यक्तीयों का भोजन दोपहर एवं शाम को बनेगा, थावरचन्द गेहलोत, नरेन्द्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी होंगे बैठक में शामील, प्रभारी मंत्री आर्य ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा…

रमेश प्रजापति, राजगढ़। 21 एवं 22 अप्रेल को मोहनखेड़ा तीर्थ पर होने वाली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति बैठक की तैयारीयां चरम पर है। आाज जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य मोहखेड़ा पहुंचे एवं बैठक की तैयारियों को लेकर जिले के पदाधिकारीयों की बैठक ली। प्रभारी मंत्री  ने बैठक की व्यवस्था संभाल रहें सभी पदाधारीयों से विस्तृत चर्चा की एवं बेठक स्थल, वीआईपीयों के ठहरने सहीत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा, जिला महामंत्री मुकामसिंह रावत, धार विधायक निना वर्मा, सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया सहीत भाजपा के पदाधिकारी बेठक में मौजुद थे। लगभग 5 बजे शुरू हुई बेठक देर शाम 7 बजे तक चली जिसमें प्रत्येक व्यवस्था के बारे में प्रभारी मंत्री ने बारीकी से जानकारी ली।
भाजपा की प्रदेश  कार्यसमिति की बैठक हेतु मोहनखेड़ा में स्थिती बाकरा भवन, ऋषभ भवन आदी भवनों में एसी युक्त कमरों की बुंकीग की गई है। जहां सभी वीआईपी रूकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शिवराज केबीनेट के समस्त मंत्री शामील होंगे। वहीं तीन से चार केन्द्रीय मंत्री भी बैठक में शामील होंगे। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय नरेन्द्रसिंह तोमर एवं थावरचन्द्र गेहलोत दोनो दिन बैठक में मौजुद रहेंगे। वहीं सूत्रों की माने तो प्रदेश भाजपा प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक साथ बैठक में शामील होंगे। बैठक में शामील होने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 20 अप्रेल तक मोहनखेड़ा पहुंच सकते है। मोहनखेड़ा तीर्थ पर आयोजित इस दो दिवसीय बैठक में भाजपा के लगभग 530 पदाधिकारी शामील होंगे जिनके ठहरने हेतु कमरों की बुंकीग हो चुकी है। किस पदाधिकारी को किस भवन में ठहराया जायेगा यह अभी तय नही हुआ है। सुत्रों के अनुसार दो दिवसीय बैठक में 250 से अधिक कार्यकर्ता व्यवस्था सम्भालेंगे। व्यवस्था सम्भालने में क्षैत्र के कुछ विधायक भी मौजुद रहेंगे जो केवल व्यवस्था ही सम्भालेंगे ना की बैठक में शामील हो पायेंगें। बैठक व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं की अलग – अलग समितियां तैयार की गई है जिनमें आवास व्यवस्था समिति, यातायात व्यवस्था समिति, जल व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति आदी समितियां है। सूत्रों की माने तो बैठक के दौरान सभी पदाधिकारीयों को सुबह नाश्ता  दिया जायेंगा एवं दोपहर व शाम को भोजन दिया जायेंगा। बैठक में शामील होने वाले सभी पदाधिकारी एक साथ भोजन करेंगे। इस दौरान लगभग 1500 व्यक्तीयों का भोजन दोपहर – शाम को बनाया जायेंगा। बैठक में शामील होने वाले सभी पदाधिकारीयों को स्पष्ट निर्देष दिये गये है की वे केवल अकेले ही बैठक में आये एवं जिनके पास गनमेन है वह केवल अपने गनमेन को ही साथ लेकर आयें।
भाजपा की इस बैठक के बाद पार्टी में काफी उठापटक होगी साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में रणनिती जरूर बनेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!