Homeअपना शहरसरदारपुर - शासकीय - अर्धशासकीय कार्यालयों सहित तहसील क्षेत्र में वृहद स्तर...

सरदारपुर – शासकीय – अर्धशासकीय कार्यालयों सहित तहसील क्षेत्र में वृहद स्तर पर हुआ पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प…

सरदारपुर। नमामि देवी नर्मदे नर्मदा बचाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत नर्मदा नदी के किनारे सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में पौधा रोपण का कार्य संपन्न किया गया उक्त अभियान के तहत अमझेरा ग्राम पंचायत जो की अमर शहीद राणा बख्तावर सिंह की नगरी है वहां पर पूर्वजों के नाम से हजारो की संख्या में पौधा रोपण किया गया। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में जिलाधीश श्रीमन शुक्ल, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरलाल सिंघाड़े, लोकसभा सांसद सावित्री ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ,थाना प्रभारी उम्मेद सिंह बोड़ाना, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग डामोर, जनपद सीईओ अशोक सावनेर विकासखंड विस्तारक अधिकारी सुश्री योगिता भटनागर, राजस्व निरीक्षक सुरेश बामनिया, पटवारी हेमराज धवड , प्राथमिक पाठशाला शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक, माध्यमिक शाला शिक्षक व प्रधानाचार्य, पत्रकारगण सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक भी शामिल हुए।

सरदारपुर नगर परिषद में भी हुआ पौधारोपण कार्यक्रम – नगर परिषद सरदारपुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नर्मदा देवी नर्मदे के उपलक्ष पर आयोजित में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें श्रीमती रोमा मंडलोई नगर परिषद अध्यक्ष नगर परिषद उपाध्यक्ष अखिलेश यादव , दीपक गर्ग सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मंडलोई अखिल भारतीय आदिवासी परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष शेख हकीम अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी गर्ग जिला कोषाध्यक्ष , बगदीराम सिंगार, नगर परिषद सीएमओ अमरदास सेनानी, इंजीनियर राकेश बैनल, राजस्व निरीक्षक संजय राठौर इरफान अरुण एवं समस्त नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र पर भी किया पौधा रोपण – नगर में रविवार को शासकीय अद्र्वषासकीय कार्यालय परिसारों में अधिकारी कर्मचारी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे रोप कर इसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सरदारपुर में डाॅ एम.एल. जैन, सीबीएमओ डाॅ शीला मुजाल्दा, डाॅ नितीन जोषी, रन्जीत चैहान, सुभाष परमार, शासकीय बालक उत्कृष्ट में प्राचार्य विनोद अग्नीहोत्री, एनडी पाटीदार बीईओ कार्यालय में बीईओ आनन्द पाठक प्राथमिक विघालय में प्रधान अध्यापक संतोष गर्ग उपजेल में अधीक्षक एस.के.नरवरीया माही मुक्तिधाम पर नगर पंचायत अध्क्षक रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई, न.प. कार्यालय परिसर में सीएमओं अमरसिंह सेनानी संजय राठौर, बगदीराम सिंगार आदि ने वृक्षारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। इसीप्रकार शासकीय माध्यमिक विघालय में प्रधान पाठक जगदीषचंद्र चैधरी की मौजूदगी में स्टाॅफ षिक्षा कर्मचारियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
महाविद्यालय में किया पौधा रोपण – श्री राजेन्द्र सूरि शासकिय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में भी पौधा रोपण किया गया। विधायक प्रतिनिधि व भाजपा जिला मंत्री जमना भूरिया, सांसद प्रतिनिध गोपाल सोनी, प्राचार्य बीएल चैहान ने महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया। इस दौरान महाविद्यालय के डाॅ. आईएस डावर, प्रो. मुजाल्दा, शोभाना चौकसे, सरिता जैन, बीके चौधरी, अजय राठौर, बिन्दु गोखले सहीत समस्त स्टाॅफ मौजुद था। 
ग्राम पंचायतों में भी हुआ पौधा रोपण – 2 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में हुए सघन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत रिंगनोद व आसपास की ग्राम पंचायत नयापुरा भीलखेडी  गुमानपुरा  के गांवों में मजरो में एवं  खेतों की मेढो पर लगभग 50,000 से अधिक पौधे लगाए गये इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर  व वन विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों  शिक्षा विभाग के संकुल केंद्र के कई अध्यापकों स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं आम नागरिक इन जनप्रतिनिधि द्वारा ताराघाटी  अंजनमाल पोश्या नयापुरा  भीलखेड़ी  अंबामाल ढाकनबारी खलवा  आदि स्थानो पर राजस्व एवं वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण किया।इस दौरान जनपद सीईओ अशोक सवनेर आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ग्राम पंचायत रिंगनोद के सचिव मुकेश कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा मालपुरिया रतनपुरा मवडी कमरिया वनवासी गोमुख धाम हनुमान मन्दिर क्षेत्र एवं मुक्तिधाम पर लगभग 2000 पौधे लगाए गए वहीं नर्मदा बेसिन के अंतर्गत आने वाली 3 ग्राम पंचायत नयापुरा में गुमानपुरा में भीलखेड़ी में पौधारोपण किया गया  यह जानकारी सरपंच भरतसिंह सिंगर, अमरुभुरिया, जगदीश मछार भुरालाल ने दी वही वन विभाग  के अधिकारीयों कर्मचारीयों की सतत निगरानी में सुबह 7 बजे पोधारोपण चालु होगया था ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!