Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - आधार कार्ड केन्द्र की परेशानी को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने...

सरदारपुर – आधार कार्ड केन्द्र की परेशानी को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक ग्रेवाल ने कहाँ – पूराने आधार कार्ड को ही किया जाए मान्य

सरदारपुर।  केन्द्र सरकार द्वारा आधार कार्ड मे संसोधित करने के आदेश से जनता एवं विद्यार्थियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है जब तक आधार कार्ड संसोधित न हो जाए पूराने आधार कार्ड को ही मान्य किया जाए यह बात पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शुक्रवार को आधार कार्ड केेन्द्र की परेशानियो को लेकर बस स्टैण्ड सरदारपुर से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के पूर्व कही। ज्ञापन मे बताया है कि भारत सरकार के निर्देश पर आधार कार्ड मे नाम के सरनेम (उपनाम) अंकित करने के आदेष से एवं नए आधार कार्ड बनवाने मे सरदारपुर तहसील क्षैत्र की जनता को भारी परेषानियो का सामना करना पड रहा है क्योकि पूर्व मे सरदारपुर तहसील के राजगढ, सरदारपुर, अमझेरा, दसई, राजोद, बरमण्डल आदि क्षैत्रो मे करीब 12 केन्द्रो मे आधार कार्ड बन रहे थे। लेकिन अब राजगढ मे 02 केन्द्रो पर एवं सरदारपुर मे 01 ही आधार कार्ड केन्द्र बनाया गया है। वर्तमान समय मे विद्यार्थियो के लिए शाला प्रवेश मे आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है वही बैंको के द्वारा भी नाम के साथ सरनेम (उपनाम) नही होने के कारण ग्राहको को जमा राशि नही मिल रही है। साथ ही हर शासकीय कार्य मे आधार की अनिवार्यता से समय पर आधार कार्ड उपलब्ध नही होने से शासकीय योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि जनता की सुविधा के लिए पूर्व मे संचालित 12 आधार कार्ड केन्द्र शीघ्र ही प्रारंभ करे। साथ ही संसोधित आधार कार्ड बनने तक पूराने आधार कार्ड के ही आधार पर शासकीय योजनाओ मे, विद्यालय प्रवेश मे, बैंक से राशि आहरण मे छूट प्रदान की जाए। इस अवसर पर पर्यवैक्षक प्रफुल शाह, महेन्द्र चावडा, रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, भंवरसिंह बारोड, महेश भाबर, बालमुकुन्द पाटीदार, भेरूसिंह बडगोता, बाबुलाल चौधरी, तुलसीराम मरेठिया, छगन पाटीदार, विरसन भुरिया, सोहन पटेल, राधेश्याम जाट, मुकेश मेडा, सावन पंवार, तोलसिंह पटेल, जगदीश पाटीदार, छगन राठौड, अमृत बघेल, रतन पडियार, केकडिया डामोर, अम्बर गर्ग, प्रकाश वसुनिया, रवि बारोड, शुभम दीक्षित, शाहिद खान, बद्रीलाल धाकड, नारायण कुमावत, रंजीत पटेल, भीमसिंह दरबार, रामेश्वर पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, मुकेश पाटीदार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!