Homeचेतक टाइम्ससारंगी - सघन मिशन इंद्रधनुष 2.o अंतिम चरण में अंतिम दिन किया...

सारंगी – सघन मिशन इंद्रधनुष 2.o अंतिम चरण में अंतिम दिन किया निरीक्षण, दी समझाइश

वीराज प्रजापति,सांरंगी। मिशन इंद्रधनुष 2.o के अंतर्गत आज विकासखंड पेटलावद में जिले की ब्लॉक की टीम तथा यूनिसेफ की टीम के द्वारा सघन निरीक्षण कार्य किया गया। यूनिसेफ से डॉ. अंतिम द्वारा पेटलावद अर्बन के माही कॉलोनी में तथा बनी में निरीक्षण कार्य किया गया। उन्होंने पेटलावद फोकल प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। इसी प्रकार जिले से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा द्वारा अंतिम दिन में निरीक्षण किया गया तथा टीकाकरण संबंधी समझाइश दी गई। इसी प्रकार ब्लॉक की टीम द्वारा सारंगी सेक्टर के लालपुरा में टीकाकरण कार्य देखा गया।   पेटलावद ब्लॉक की टीम में ब्लॉक मैनेजर पृथ्वीपाल सिंह, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर कमलेश अमलियार तथा बीईई विवेक मरकाम द्वारा कार्य सघन रुप से देखा गया तथा विवेचना की गई  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गणावा द्वारा सघन रूप से टीकाकरण कार्य की समझाइश दी गई तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। लालपुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान एएनएम निशा बंसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका महिलाएं बच्चे तथा गांव के नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!