Homeधार जिलाराजगढ़ - 6 माह पूर्व ढाबे पर हुए गोलीकांड के फरार आरोपी...

राजगढ़ – 6 माह पूर्व ढाबे पर हुए गोलीकांड के फरार आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से देशी कट्टा किया जप्त, शेष आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

राजगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा चलाये जा रहे फरारी अभियान के तहत सरदारपुर एसडीओपी रामसिह मेडा के मार्गदर्शन में घटना 10 अगस्त 2021 की रात्रि में ग्राम बेवटा में गौरी ढाबे पर अज्ञात बदमाश द्वारा डकैती के दौरान लूट पाट कर ढाबा मालिक का बचाव करने आए ग्रामीण करण उर्फ भीमा पिता श्यामा कटारा पर बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी थी। फरियादी कैलाश पिता शम्भूलाल निवासी ग्राम बेवटा की रिपोर्ट पर थाना राजगढ़ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना, पतारसी के दौरान आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पिता डूंगरसिह निवासी ग्राम तेजारिया जिला झाबुआ, सुरेश पिता अकरम भील निवासी ग्राम गेटा थाना टांडा जिला धार को दिनांक 2 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार कर जेल गया था। शेष आरोपी कमलसिंह पिता माउजिया भील निवासी ग्राम तेजारिया थाना झाबुआ, खुरपसिंह पिता हट्टू भील निवासी ग्राम घावलिया, भवरसिंह पिता खुमसिंह भील निवासी ग्राम घावलिया, मोहब्बतसिंह पिता दरियावसिंह निवासी ग्राम तेजारिया जिला झाबुआ, दिनेश पिता सेकु भील निवासी घोघदडी थाना टाण्डा जिला धार के घटना दिनांक से फरार होने से फरारी मे चालान किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर के द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा की गई है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी खुरपसिंह उर्फ खुरपिया पिता हट्टू देवदा भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम घावलिया थाना कोतवाली झाबुआ जिला झाबुआ को गुजरात के ढाकोर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से एक 12 बोर का देशी कट्टा, एवं 500 रुपये नगदी जप्त किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, उपनिरीक्षक राजू मकवाना, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह हटीला, आरक्षक सत्यपालसिंह जाट, आरक्षक लाखन सिंह जाट, चालक जितेंद्र भूरिया की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!