Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - विधायक ग्रेवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क सर्व...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हुआ निःशुल्क सर्व रोग जाॅच एवं निदान शिविर का आयोजन, निःशुल्क जांच शिविर अनुकरणीय पहल – पद्मश्री टिपानिया

सरदारपुर। धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के सहयोग से टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जाॅच एवं निदान शिविर का आयोजन ग्राम लाबरिया मे किया गया। शिविर का शुभारंभ पदमश्री प्रहलादसिंह टिपानिया, संत श्री भगतसिंह पटेल, संत श्री रामेश्वरगिरी महाराज श्रृंगेश्वर धाम, संत श्री कैलाशगिरी महाराज बाण्डीखाली धाम एवम विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपानिया ने कहा कि विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जन्मदिन पर क्षेत्र की जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अनुकरणीय पहल की है जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। टंट्या मामा सेवा संस्थान के संयोजक एवम क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरी विधानसभा मेरा परिवार है मै मेरे क्षेत्र की जनता के सुख दुख में सदैव उनके साथ हु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र की जनता को स्वस्थ्य रखना है। साथ ही संत भगतसिंह जी, संत रामेश्वरगिरी महाराज, संत कैलाशगिरी महाराज ने भी आशीष वचन दिए।

धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के शिवराज राउलजी ने बताया कि 60 डाॅक्टरो के दल द्वारा हृदय रोग, दंत रोग, पेट रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मानसिंक रोग, कैंसर, घुटने का दर्द, शुगर, फिजियोथेरैपी, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, स्पीच थैरेपी, ईसीजी, कम सुनाने की समस्या, बोलने मे अटकना/गूंगापन आदि बीमारियो के 800 मरीजो का परीक्षण कर उपचार कर मार्गदर्शन एवम दवाई का वितरण किया, जिसमे 1130 ओपीडी रही। रेफर किये गए मरीजो को ईलाज हेतु 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे ग्राम लाबरिया से बस द्वारा धीरज हाॅस्पिटल ले जाया जाएगा। आयोजक टंट्या मामा सेवा संस्थान द्वारा पधारे संत महात्माओं का साफा बांधकर साल श्रीफल भेटकर सम्मान किया तो वही धीरज हॉस्पिटल के डॉक्टरों के दल का साफा बांधकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, मैना मारू, मदन चौधरी, लक्ष्मीनारायण मारू, रेवाशंकर वागड़ी, नारायण मारू, अल्पेश दवे, आशीष जैन, प्रतापसिंह खेरखेड़ा, नाथूलाल पुरोहित, हिमांशु शर्मा, बद्री धाकड़, जगजीत बैरागी, जीवन धाकड़, राकेश चरपोटा, राजुड़ी बाई, भागीरथ ओसारी, प्रभु सिंगार, रायचंद डामर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश द्विवेदी द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!