Homeचेतक टाइम्सआचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर का कल झाबुआ में होगा ऐतिहासीक मंगल प्रवेश,...

आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर का कल झाबुआ में होगा ऐतिहासीक मंगल प्रवेश, विहार कर रहें आचार्य श्री ने कहा जल्द ही बनेंगे जैन आधार कार्ड…

राजगढ़। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक, मानव सेवा के मसीहा, जीव दया प्रेमी आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. आचार्य पदवी के बाद अपने प्रथम चातुर्मास झाबुआ हेतु श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से झाबुआ की और विहार कर रहें हैं। आज शनिवार को आचार्य श्री ने धुलेट से विहार किया। आचार्य श्री माछलिया घाट, भुराडाबरा, कालीदेवी होते हुवे झाबुआ पहुँचेंगे जहाँ आचार्य श्री की अगवानी हेतु पलख पावड़े बिछाए हुवे इंतजार कर रहें झाबुआ के श्री संघ द्वारा अगवानी की जायेगी। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में आचार्य पदवी के बाद आचार्य श्री का यह पहला चातुर्मास होगा। कल 2 जुलाई को   ऐतिहासिक रूप से आचार्य श्री का मंगल प्रवेश होगा।


बनेगा जैन आधार कार्ड – झाबुआ की और विहार कर रहें आचार्य श्री ने विहार के दौरान माछलिया घाट में चेतक
टाईम्स डॉट कॉम से विशेष चर्चा में बताया कि जिस तरह सरकार द्वारा आधार कार्ड बना कर नागरिकों के हित में कई कार्य किये जा रहें हैं। वैसे ही अब मोहनखेड़ा ट्रस्ट द्वारा जैन समाज के लोगो हेतु जैन आधार कार्ड बनाएं जायेंगे। यह जैन आधार कार्ड सम्पूर्ण भारत के जैन समाज के लोगों हेतु बनेंगे। उक्त जैन आधार कार्ड की योजना को जल्द ही प्रारम्भ किया जायेगा। गौरतलब है कि आचार्य श्री द्वारा जैन समाज के साथ ही अन्य समाज के हित हेतु भी कई कार्य किये। आचार्य श्री की जैन आधार कार्ड की योजना समाज के हित हेतु कारगर साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!