Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - ग्राम पंचायतों के सचिवों को सौपें वित्तीय अधिकार, आर्थिक अनियमितता...

सरदारपुर – ग्राम पंचायतों के सचिवों को सौपें वित्तीय अधिकार, आर्थिक अनियमितता एवं विभागीय जाँच वाले 9 सचिवों को जनपद सीईओ नही सौपे वित्तीय अधिकार…

सरदारपुर। सरदारपुर जनपद सीईओ अशोक सवनेर ने आदेश जारी कर 09 स्थानांतरित सचिवों को वित्तीय प्रभार नही सोपे जाने के निर्देश दिये है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान अनुपस्थित सचिवों के स्थान पर ग्राम रोजगार सहायकों को वित्तीय अधिकार प्रदान किये गए थें। जिसके पश्चात जिला कार्यालय के आदेश पश्चात पुनः सचिवों को वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाने के आदेश प्राप्त होने पर सीईओ सवनेर द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं विभागीय जांच वाले सचिव राकेश नरवरिया, खेलसिंह मोहनिया, हमीर नर्वे, रणसिंह सोलंकी, दौलत पंचोली, गिरधारी कटारा, आशु अजनार, एवं रमेश परवार को वित्तीय अधिकार नही सोपें गए है, साथ ही स्थानान्तरण उपरांत अन्य जनपदों में पदस्थ सचिव भेरूलाल दाहोदिया तिरला जनपद, भारत सोलंकी जनपद बदनावर, शंकरलाल मकवाना जनपद धार, गणेशदास बैरागी जनपद बाग, अंबाराम मण्डलोई जनपद तिरला, कैलाश बारिया जनपद बाग, भीमसिंह मेडा जनपद बाग, बालु चरपोटा जनपद नालछा एवं नरसिंह डामर जनपद बाग में स्थानानतरण होने के कारण उक्त जनपद के सीईओ को पत्र जारी कर सचिवों को वित्तय अधिकार नही देने हेतु लेख किया साथ ही कलेक्टर जिला धार को भी अवगत कराया गया। जनपद पंचायत सरदारपुर की शेष समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों को वित्तीय अधिकार प्रदान किये गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!